New Delhi:सूर्यकुमार यादव खुद को नहीं मानते 360 डिग्री बल्लेबाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक के बाद बताई बड़ी वजह

New Delhi:सूर्यकुमार यादव खुद को नहीं मानते 360 डिग्री बल्लेबाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक के बाद बताई बड़ी वजह

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड में अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. जिसके बाद एक बार फिर कोई भी उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहा है. स्काई अपने अतरंगी शॉट्स के कारण 360 डिग्री के नाम से मशहूर हो चुके हैं. लेकिन स्काई खुद को 360 डिग्री प्लेयर नहीं मानते हैं. इससे पहले यह टैग साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De villiers) के नाम था.

सूर्यकुमार यादव ने कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई और मैदान के चारो तरफ शॉट्स लगाए. उन्होंने इस मैच में अपने शतक को पूरा करने के लिए महज 49 गेंद खर्च की. 111 रनों की पारी में सूर्या ने 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनके तूफानी शतक की बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 191 रनों का विशाल टारगेट रख दिया. वहीं, मैच के बाद सूर्या से जब उनकी 360 डिग्री बल्लेबाजी को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ एक ही 360 डिग्री हैं जिनका नाम एबी डिविलियर्स है.

मैं अपनी क्षमता के हिसाब से खेलता हूं- सूर्यकुमार यादव

बीसीसीआई टीवी पर युजवेंद्र चहल के साथ इंटरव्यू के दौरान स्काई ने कहा, वर्ल्ड क्रिकेट में केवल एक ही मिस्टर 360 डिग्री है जिनके साथ चहल खेल चुके हैं. हालांकि मुझे उनके साथ खेलने का मौका ही नहीं मिला लेकिन मैंने उनके साथ की है. वो सिर्फ एक ही 360 डिग्री हैं. मैं केवल अपनी क्षमता के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करता हूं और मैं अगला सूर्यकुमार यादव होना चाहता हूं.

22 नवंबर को करो या मरो का मुकाबला

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 65 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं, दोनों टीमें करो या मरो के मैच में 22 नवंबर को आमने-सामने होंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार इस अहम मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेलते हैं या नहीं. स्काई ने अपने शतक के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 1100 रनों का आंकड़ा छू लिया है.


 qb6tau
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *