Twitter के इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

Twitter के इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

नई दिल्ली: ट्विटर भले ही सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न हो, लेकिन यह अभी भी न्यूज और करंट इवेंट की जानकारी के लिए यह सबसे अच्छा सोर्स है. ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आजकल हर कोई किसी खास विषय पर अपनी राय रखता है और जनता की राय जानना चाहता है. यह ऐप बहुत सुविधाजनक है और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स को अनुभव को बेहतर बनाते हैं. ट्विटर पर कुछ ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जिनके बारे में कम यूजर्स ही जानते हैं और इनका इस्तेमाल करते हैं.

अगर आप ट्विटर से अधिक लाभ उठाने के तरीके खोज रहे हैं और इसके नए फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन फीचर्स का इस्तेमाल हर यूजर्स को करना चाहिए. इससे उनकी एक्सपीरियंस और बेहतर होगा, तो चलिए अब आपको इन फीचर्स के बताते हैं.

अपनी फीड को क्यूरेट करें

हो सकता है कि आप अनगिनत अकाउंट को फॉलो करते हों. इससे आपके लिए अपने पंसदीदा ट्विटर यूजर्स को टॉप पर रखना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप जिन अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं उन अकाउंट को एक या एक से अधिक छोटी लिस्ट को क्यूरेट कर सकते हैं.

उन लिस्ट को देखें जिनमें दूसरों ने आपको जोड़ा है

जिस तरह आप लिस्ट बनाकर आप अपने फॉलोवर्स को ऐड कर सकते हैं, उसी तरह अन्य यूजर्स भी आपके अकाउंट और ट्वीट्स को अपनी लिस्ट में जोड़ सकते हैं. हालांकि, आप डेस्कटॉप साइट या मोबाइल ऐप पर दी गई लिस्ट टैब के माध्यम से देख सकते हैं कि आप कौन सी लिस्ट में शामिल हैं

रीड रिसिप्ट डिसेबल करें

आप एक ही टैप से रीड रिसिप्ट को डिसेबल कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल ऐप में, अपने अकाउंट आइकन पर टैप करना होगी और फिर पॉपअप मेनू में सेटिंग्स और प्राइवेसी सेलेक्ट करनी होगी. यहां प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर टैप करें और फिर सीधे मैसेज पर टैप करें. अंत में,बटन को बाईं ओर स्वाइप करके शो रीड रिसिप्ट को डिसेबल कर दें.

सेटिंग ऐडजस्ट करके डेटा बचाएं

ट्विटर पर कई डिफॉल्ट सुविधाएं आपके सेल्युलर डेटा का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन आप एक ही बार में ऐप के कई डेटा-ड्रेनिंग सुविधाओं को डिसेबल कर सकते हैं. आप इन सेटिंग्स को व्यक्तिगत रूप से डिसेबल कर सकते हैं या कंटेंट को अपलोड या चलाते समय सेल्युलर डेटा या वाई-फाई का उपयोग करने के लिए एडजस्ट कर सकते हैं. इन सभी सुविधाओं को एक बार में डिसेबल करने के लिए बस डेटा सेवर के आगे बटन टैप करना होगा.

ट्विटर ऐप कैश कैसे क्लियर करें

ट्विटर के मोबाइल ऐप में आपके अकाउंट से संबंधित डेटा का कैश होता है, जिसे आप आसानी से क्लियर कर सकते है. इससे आप ऐप का इस्तेमाल कुशलता के साथ कर सकते हैं.

क्यूआर कोड के साथ अकाउंट शेयर करें

यदि कोई आपको या आप किसी को फॉलो करना चाहता है, तो अब आप उसके अपनी आईडी बताने के बजाय क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं. साथ ही आप इसका इस्तेमाल अन्य ट्विटर डिटेल भी शेयर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *