पश्चिमी न्यूयॉर्क में भारी बर्फबारी से थमी जिंदगी, मौसम विभाग के अलर्ट के बीच इमरजेंसी की घोषणा

पश्चिमी न्यूयॉर्क में भारी बर्फबारी से थमी जिंदगी, मौसम विभाग के अलर्ट के बीच इमरजेंसी की घोषणा

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में कई इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. बर्फबारी का आलम यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया और शहर की रफ्तार थम सी गई है. मौसम विभाग ने रविवार तक भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इसी वजह से न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होशुल ने पश्चिमी न्यूयॉर्क के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते स्टेट इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.

बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क में अभी और भी भयंकर बर्फबारी होने वाली है. यही वजह है कि बर्फबारी के संभावित खतरों को देखते हुए पश्चिमी न्यूयॉर्क में इमरजेंसी का ऐलान किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सर्विस का अनुमान है कि रविवार तक 4 फीट तक बर्फ गिर सकती है, जो लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकती है.

इतना ही नहीं, ओहियो में अश्तबुला काउंटी शेरिफ ने काउंटी में I-90 के उत्तर में सभी क्षेत्रों के लिए गुरुवार को लेवल 3 वाला स्नो इमरजेंसी यानी हिम आपातकाल का ऐलान किया. मिशिगन में भी बर्भबारी हो रही है. यही वजह है कि इन इलाकों में बर्फीली परिस्थितियों ने ग्रैंड रैपिड्स में गेराल्ड आर. फोर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को उड़ान में देरी हुई.


 lawhuq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *