नई दिल्ली: केंद्रीय सतर्कता आयोग CVC के सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 8 वर्षों से आभार और दबाव वाली व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने CVC के अधिकारियों से कहा कि उन्हें ऐसे मसलों पर बचाव की मुद्रा में आने की कोई जरूरत नहीं है. वह भ्रष्टाचार का पूरी मजबूती औरईमानदारी के साथ सामना करें. सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में छात्रों को भी आमंत्रित किया गया.
Vigilance Awareness Week: पीएम मोदी बोले- आभार और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने का कर रहे प्रयास
