Noida-Ghaziabad: सोने-चांदी की कीमत में मामूली बढ़त

Noida-Ghaziabad: सोने-चांदी की कीमत में मामूली बढ़त

Gold-Silver Price in Noida-Ghaziabad: त्‍योहारी सीजन शुरू हो चुका है. अब दीवाली और धनतेरस ज्यादा दूर नहीं है. वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत से ही नोएडा और गाजियाबाद में सोने-चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला. इस बीच सर्राफा व्यापारियों का मानना है कि बढ़े हुए दाम फिर एक दो दिन में कम हो जाएंगे.


गुरुवार 20 अक्‍टूबर को सुबह सोना और चांदी दोनों के दामों में उछाल देखने को मिला. हालांकि इस बढ़ती घटती स्थिति में भी लोग खरीददारी करने से नहीं चूक रहे हैं. गुरुवार को नोएडा में 22 कैरेट सोने की प्रति एक ग्राम की कीमत 4574.75 रुपए रही. जबकि 22 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम के 45740.75 रुपए में मिल रहा है. वहीं, अगर नोएडा में 24 कैरेट सोने की बात करें तो इसका भाव प्रति एक ग्राम 4989.90 रुपए रहा. इस समय दस ग्राम सोने की कीमत 49890.90 रुपए, जो कि इस हफ्ते में सबसे ज्यादा है. बता दें कि बुधवार(19 अक्टूबर को 22 कैरेट सोने का दाम प्रति ग्राम 4474.08 रुपए था.  जबकि 24 कैरेट का रेट प्रति ग्राम 4889.90 रुपए था.


गाजियाबाद में भी महंगा हुआ सोना

नोएडा से सटे जिला गाजियाबाद में भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके बाद भी सोना यहां नोएडा से सस्ते दाम में मिल रहा है. गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने की एक ग्राम की कीमत 4573.75 रुपए और दस ग्राम की 45,730.75 रुपए रही. जबकि 24 कैरेट सोना प्रति एक ग्राम 4989.70 रुपए में बिक रहा है. इस वक्‍त 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 49890.70 रुपए में मिल रहा है.


जानिए क्या रहा चांदी का रेट?

गाजियाबाद और नोएडा में चांदी की चमक में थोड़ी तेज देखने को मिली. गुरुवार को गाजियाबाद और नोएडा में एक ग्राम चांदी की कीमत 61.7 रुपए और एक किलोग्राम का 61700 रही, जो कि दोनों शहरों में एक समान है. जबकि बुधवार (19 अक्टूबर) को एक ग्राम चांदी की कीमत 60.1 रुपए थी. जबकि एक किलोग्राम चांदी की कीमत 60100 रुपए थी. नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन के अनुसार, दीवाली तक सोने चांदी के दाम लगातार कम होंगे. हालांकि 200-500 रुपए तक का ही अंतर आएगा.


 zdpet5
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 h21zs9
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *