Weather Alert: यूपी के 24 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

Weather Alert: यूपी के 24 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली, देश के अधिकांश राज्यों से मानसून की वापसी हो चुकी है. लेकिन जाते जाते मानसून लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हुई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. उत्तर प्रदेश के झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.इसके अलावा फर्रुखाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा आईएमडी ने बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु और रायलसीमा में और अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश होने वाली है.आईएमडी ने बताया है कि दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों में 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों में 10 और 11 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. वहीं बिहार में 11 और 12 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 अक्टूबर तक बारिश की आशंका है.स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 12 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश कम हो जाएगी. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों व पूर्वी मध्य प्रदेश में 13 अक्टूबर तक कुछ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इन राज्यों के कुछ और हिस्सों से 15 अक्टूबर तक मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी.


 287z31
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 po1cg9
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *