उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर 3 नई ट्रेनों को मिली मंजूरी

उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर 3 नई ट्रेनों को मिली मंजूरी

उदयपुर, उदयपुर अहमदाबाद Udaipur-Ahmedabad आमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने के बाद नई ट्रेनें चलने का इंतजार किया जा रहा है. दीपावली से पहले इंतजार की घड़ियां खत्म हो सकती है. रेल मंत्रालय में इस नई रेल लाइन पर तीन ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है. रेलवे बोर्ड Railway Board की ओर से उदयपुर से असारवा के बीच दो ट्रेन और जयपुर से असारवा वाया उदयपुर एक ट्रेन की मंजूरी दी है. रेल मंत्रालय की ओर से इन तीन ट्रेनों का टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही इनके ठहराव वाले स्टेशन भी तय कर लिए गए हैं. उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा भी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि इस नई रेल लाइन का शुभारंभ दीपावली से पहले हो जाए. ऐसे में ट्रेन के शेड्यूल जारी होने से इसकी उम्मीद बढ़ गई है.रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 20963 प्रतिदिन सुबह उदयपुर से 5.30 बजे रवाना होकर 10.55 पर असारवा पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 20964 के रूप में असारवा से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसी तरह उदयपुर से असारवा के बीच दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 19703 प्रतिदिन उदयपुर से शाम 5 बजे रवाना होकर रात 11 बजे असारवा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 19704 असारवा से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. उपरोक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव उदयपुर सिटी स्टेशन के अलावा उमरडा, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, ऋषभदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांजित, तालोद, नाडोल, देहगाम, नरोड़ा, सरदारग्राम पर होगा.जयपुर असारवा ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल इस नई रेल लाइन पर जयपुर से असारवा वाया उदयपुर के रूप में भी एक ट्रेन को मंजूरी मिली है. इसके तहत गाड़ी संख्या 12981 जयपुर से शाम 7.35 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.45 पर असारवा पहुंचेगी. यही ट्रेन गाड़ी संख्या 12982 असारवा से शाम 6.45 पर रवाना होकर सुबह 7.45 पर जयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव फुलेरा जंक्शन, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणाप्रताप नगर, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड हिम्मतनगर, नाडोल दहेगांव और सरदारग्राम में रहेगा.दीवाली तक बड़ा तोहफा मिल सकता है रेलवे बोर्ड ने तीन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है लेकिन अभी तक ट्रेन के संचालन की तारीख तय नहीं की गई है. हालांकि शेड्यूल जारी होने के बाद अब यह उम्मीद की जा रही है कि किसी भी क्षण इस नई रेल लाइन पर ट्रेन दौड़ने लगेगी. ट्रेनों का शेड्यूल तय होने से उम्मीद है उदयपुरवासियों को दीवाली तक बड़ा तोहफा मिल सकता है.


 ftpicb
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 x5topd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *