टल गया कोरोना का खतरा: 24 घंटे में 2000 से भी कम नए केस

टल गया कोरोना का खतरा: 24 घंटे में 2000 से भी कम नए केस

नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस का खतरा टलता दिख रहा है, क्योंकि अब नए केस में कमी देखने को मिल रही है. देश में डेली मिलने वाले कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या अब न केवल दो हजार के नीचे आ गई है, बल्कि एक्टिव मरीज भी 30 हजार हो गए हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के महज 1997 नए केस आए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 30,362 हो गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 4,46,06,460 हो गई है जबकि सक्रिय मामले घटकर 30,362 हो गए हैं. इस दौरान नौ लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 5,28,754 हो गई, जिसमें केरल की तीन मौतें शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे की अवधि में कोरोना के सक्रिय मामलों में कम से कम 500 की कमी आई है.बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


 9q5a3y
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

Leave a Reply

Required fields are marked *