3 माह में 500 से ज्‍यादा छापे, स‍िसोद‍िया के ख‍िलाफ 300 अफसर लगेः CM केजरीवाल

3 माह में 500 से ज्‍यादा छापे, स‍िसोद‍िया के ख‍िलाफ 300 अफसर लगेः CM केजरीवाल

नई द‍िल्‍ली, द‍िल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीत‍ि Delhi Excise Policy Scam में कथ‍ित घोटाले और मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले को लेकर सीबीआई और ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. इस मामले में द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम और आबकारी मंत्री मनीष स‍िसोद‍िया के आवास और ऑफ‍िसों पर कई बार छापेमारी की गई है. इन सभी छापेमारी की कार्रवाई पर द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने एक बार फ‍िर सवाल खड़े क‍िए हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि तीन माह में सीबीआई और प्रवर्तन न‍िदेशालय की ओर से 500 से ज्‍यादा छापेमारी की गई हैं, वो भी मनीष स‍िसोद‍िया के ख‍िलाफ सबूत ढूंढ़ने के ल‍िए.

द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा 500 से ज़्यादा रेड 3 महीनों से CBI-ED के 300 से ज्‍यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं एक मनीष सिसोदिया के खि‍लाफ सबूत ढूँढ़ने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्‍की करेगा? बताते चलें क‍ि शुक्रवार को ईडी की ओर से आबकारी नीत‍ि में कथ‍ित घोटाले और मनी लॉन्‍ड्र‍िंग से जुड़े मामलों में सबूत जुटाने के मकसद से छापेमारी की जा रही है. ईडी की टीम ने आज शुक्रवार को द‍िल्‍ली पंजाब एनसीआर और आंध्र प्रदेश आद‍ि में करीब 35 जगहों पर छापेमारी की है. मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है. वहीं शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार किया गया था. ईडी व‍िजय नायर को भी ग‍िरफ्तार कर चुकी है जोक‍ि 20 अक्‍टूबर तक न्‍याय‍िक ह‍िरासत में भेजे गए हैं.दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को इवेंट कंपनी ओनली मच लाउडर OML के पूर्व सीईओ और आम आदमी पार्टी AAP के वर्तमान संचार प्रभारी विजय नायर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया. जांच एजेंसी ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में विजय नायर की संलिप्तता पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था.बताते चलें कि नई आबकारी नीति Delhi Excise Policy Scam में कथ‍ित घोटाले को लेकर सीबीआई ने ग‍िरफ्तार किए गए विजय नायर की सात दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने सिर्फ पांच दिन की रिमांड दी. सीबीआई ने चार द‍िन की कस्‍टोड‍ियल र‍िमांड और मांगी थी.


 5k4uui
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

Leave a Reply

Required fields are marked *