सट्टेबाज ओढ़ने जा रहा सफेदपोशी की चादर , सत्ता की उंगली पकड़कर अब सट्टेबाज चढ़ेगा राजनीति की सीढ़ियां

सट्टेबाज ओढ़ने जा रहा सफेदपोशी की चादर , सत्ता की उंगली पकड़कर अब सट्टेबाज चढ़ेगा राजनीति की सीढ़ियां

राजनीति कभी समाज सेवा का जरिया हुआ करती थी,लोग राजनीति में इसलिए आते थे ताकि समाज सेवा कर सकें लेकिन अब बदलते समय के साथ अपराधियों ने भी मौसम की तरह खुद को बदलना सीख लिया है।कहते हैं कि अपराधी बनोगे तो पुलिस कार्रवाई भी करेगी और जरूरत पड़ी तो ठोंकेगी भी लेकिन जब सफेदपोश नेता बन जाओगे तो वही पुलिस तुम्हे सलाम ठोकेगी यानी पुलिसिया कार्रवाई से भी बचोगे,रुतबा भी बढ़ेगा और छवि भी बदल जाएगी।यही कारण है कि समय समय पर जरायम के पेशे में शामिल तमाम अपराधियों ने चोला बदला तो कुछ चोला बदलकर सफेदपोश बनने की फिराक में हैं।

जिले में आईपीएल गुरु के नाम से मशहूर सट्टेबाज शुभम गुप्ता भी अब सफेदपोश बनने को बेताब है।नगर पालिका चुनाव की घोषणा से पहले ही सट्टेबाज शुभम गुप्ता ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है और वार्ड नंबर 5 मंगली पुरवा में जगह जगह होर्डिंग लगा दी हैं ताकि वह आम जनता की नजर अपनी ओर खींच सके।आईपीएल गुरु के नाम से मशहूर शुभम गुप्ता करीब 6 साल पहले बेरोजगार था लेकिन चंद सालों में ही यह क्रिकेट सट्टे का बेताज बादशाह बन गया।कभी छोटे-मोटे दांव आजमाने वाला शुभम गुप्ता जिले के क्रिकेट सट्टा का बॉस बनकर करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन चुका है।

हरदोई जनपद ही नहीं आस-पास जनपदों के सटोरिये भी क्रिकेट सट्टा में इसके अनुभव और नजूम की कसमें खाते हैं।कहते हैं कि सट्टे के इस अवैध काले कारोबार में शुभम गुप्ता को इतना अनुभव हो चुका है कि आसपास जिले के क्रिकेट सट्टा पर दांव लगाने वाले सटोरिये भी इसकी राय लेने आते हैं।

सफेदपोश बनने को आतुर इस सट्टेबाज का काम भी उसके नाम के मुताबिक आला दर्जे का है,क्रिकेट सट्टा में प्रत्येक मैच में यह करोड़ों रुपयों का सट्टा लगाता और लगवाता है।जिससे हर मैच में इसके लाखों के वारे न्यारे होते हैं।हाल ही में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया तो सट्टेबाजों में खलबली मच गयी,लिहाजा पुलिस की कार्रवाई के डर से शुभम गुप्ता छटपटाने लगा और बचने का कोई रास्ता नहीं सूझा तो सोचा कि राजनीति में कदम रख के खुद को बचा लिया जाए।

ऐसे में आने वाले नगर पालिका चुनाव के जरिये लगे हाथ खुद की छवि बदलने और पुलिस से बचने का उसने नायाब तरीका भी ढूंढ लिया और पूरे वार्ड को होर्डिंग से पाटकर सभासद के चुनाव में प्रत्याशी होने का दावा ठोंक दिया। सूत्र बताते हैं कि शुभम गुप्ता जिले में होने वाले क्रिकेट सट्टा का बॉस है,यह अपने साथियों के साथ मिलकर अपने घर और आसपास जुए का अड्डा भी संचालित करता है और इन्हीं अड्डों पर क्रिकेट सट्टे का कारोबार करता है।शुभम गुप्ता का अवैध काला कारोबार बड़े पैमाने पर फैला हुआ है,इसका एक गैंग है जो पूरी तरीके से इसके काले कारनामों में शामिल है,गैंग के सभी सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेदारी है,जिसका सभी निर्वहन करते हैं।अवैध क्रिकेट सट्टा और जुआ के कारोबार में यह खुलकर हाथ आजमा रहा है।

कुछ साल पहले कोतवाली शहर पुलिस ने इसके घर से सट्टे का कारोबार करते समय इसके गैंग के अन्य सदस्यों के साथ इसे छापा मारकर गिरफ्तार किया था और इसके खिलाफ कार्रवाई भी की थी।लेकिन पुलिस की कार्रवाई का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ा और यह सट्टे के कारोबार से लोगों का खून चूस कर करोड़ों रुपए की संपत्ति का मालिक बन चुका है।

अगले भाग में पढ़ें .......

बाप मरि गए अंधेरे मा , लड़िका पॉवर हाउस

गैंग के अन्य सदस्यों का काला चिट्ठा

Leave a Reply

Required fields are marked *