हैदराबाद, तेलंगाना पुलिस ने रविवार को लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया ये तीनों मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं पुलिस के मुताबिक ये आतंकी शहर में दशहरा आयोजनों और धार्मिक जुलूसों में विस्फोट की योजना बना रहे थे इनकी प्लानिंग संघ और भाजपा की बैठकों में हथगोले फेंकने की भी थी ये आईएसआईएस से प्रेरित लोन वुल्फ अटैक के जरिए इन वारदातों को अंजाम देने वाले थे एसटीएफ ने मूसारामबाग के मोहम्मद अब्दुल जाहेद उर्फ मोटू मलकपेट के मोहम्मद समीउद्दीन और हुमायूं नगर के माज हसन फारूक को पुराने हैदराबाद में रविवार की सुबह गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से 4 हैंड ग्रेनेड 4 लाख रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों पर संघ और भाजपा पदाधिकारियों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं हालांकि लश्कर-ए-तैयबा के इस स्लीपर सेल का भंडाफोड़ करने वाले स्टेट काउंटर इंटेलिजेंस सेल और स्पेशल टास्क फोर्स STF ने आरोपियों के स्टेटमेंट में इसका जिक्र नहीं किया है पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उनकी योजना आतंक फैलाने दहशत और सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की थी. तीनों पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम UAPA Act के तहत आरोप तय किए गए हैं पुलिस की एफआईआर में 4 अन्य संदिग्धों के नाम हैं आदिल अफरोज अब्दुल हादी,सोहेल कुरैशी और अब्दुल कलीम उर्फ हादी ये सभी फरार हैं मुख्य साजिशकर्ता जाहिद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई सीमा पार लश्कर संचालकों और हैदराबाद के 3 संदिग्ध आतंकवादियों फरहतुल्ला गोरी सिद्दीकी बिन उस्मान और अब्दुल मजीद के संपर्क में था जो फरार हैं कहा जाता है कि ये तीनों पाकिस्तान में हैं और आईएसआई के लिए काम कर रहे हैं
हैदराबाद में लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार दशहरा आयोजनों में विस्फोट संघ-भाजपा नेताओं पर ग्रेनेड हमले का था प्लान



