एग्जाम में चेकिंग के बहाने छेड़छाड़: क्लास 6 की है स्टूडेंट स्कूल प्रबंधन ने टीचर को नौकरी से निकाला

एग्जाम में चेकिंग के बहाने छेड़छाड़: क्लास 6 की है स्टूडेंट स्कूल प्रबंधन ने टीचर को नौकरी से निकाला

एग्जाम में चेकिंग के बहाने स्टूडेंट से एक टीचर ने छेड़छाड़ की। स्टूडेंट ने आपत्ति की। इस पर टीचर ने कहा- तुम्हें गलतफहमी हुई है। हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद स्कूल प्रबंधन ने टीचर को नौकरी से हटा दिया है। इस मामले को लेकर पेरेंट्स में खासा गुस्सा है।


टीचर ने कहा-स्टूडेंट नकल कर रही थी

ये पूरा मामला गोमतीनगर के विपुल खंड के स्कॉलर होम स्कूल का है। यहां एग्जाम चल रहे थे। अचानक एक स्टूडेंट ने क्लास में ड्यूटी कर रहे टीचर पर आरोप लगाए कि इन्होंने छेड़खानी की है। टीचर का कहना था कि स्टूडेंट नकल कर रही थी। वो चेकिंग कर रहे थे। हालांकि स्टूडेंट के पास कुछ नहीं मिला था। स्टूडेंट ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की।


क्लास में मौजूद बाकी स्टूडेंट्स के बयान दर्ज होंगे

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पेरेंट्स ने हंगामा किया। स्टूडेंट की तरफ से गोमतीनगर थाने में तहरीर सौंपी गई। पुलिस ने आरोपी टीचर को पकड़ लिया है। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र ने कहा कि क्लास में मौजूद बाकी स्टूडेंट्स से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।


 2y7pux
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 gf5bbo
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *