चीतों को जंगल में छोड़ने के पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान काटे गए थे पेड़? मप्र वन विभाग ने बताया सच

चीतों को जंगल में छोड़ने के पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान काटे गए थे पेड़? मप्र वन विभाग ने बताया सच

नई दिल्ली मध्य प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को पिछले सप्ताह कूनो नेशनल पार्क में छोड़े जाने के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और करीब 300 अन्य अतिथियों के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर पेड़ काटे जाने से जुड़ी मीडिया में आयी खबरें फर्जी हैं रिपोर्ट में दावा किया गया था कि राष्ट्रीय उद्यान में सिर्फ एक अतिथि गृह है इसी कारण वीआईपी लोगों के ठहरने के लिए तंबू लगाए गए थे और इनके लिए जगह बनाने की खातिर बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा गया था


उसमें यह भी दावा किया गया है कि हेलीपैड बनाने के लिए भी पेड़ काटे गए थे खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के विभाग के एक अधिकारी ने बताया कूनो में हेलीपैड बनाने के लिए कोई पेड़ नहीं काट गया है जिस जगह को चुना गया था वहां पहले से ही पेड़ नहीं थे और पेड़ काटे जाने से जुड़े खबरें पूरी तरह फर्जी हैं उन्होंने कहा ना तो वहां 300 अतिथि थे और ना ही उनके ठहरने के लिए तंबू लगाए गए थे वास्तविकता यह है कि सेसाईपुरा रिसॉर्ट में तंबू लगाए गए थे जहां सभी अतिथि और अधिकारी रूके थे कूनो राष्ट्रीय उद्यान में तंबू लगाने की खबरें फर्जी हैं


पीआईबी की तथ्य सत्यापन शाखा ने ट्वीट कर दी जानकारी 


एक ट्वीट में पीआईबी की तथ्य सत्यापन शाखा ने कहा है मीडिया में आयी फर्जी खबरों में दावा किया गया है कि आठ चीतों को कूनो वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ने के लिए प्रधानमंत्री के साथ करीब 300 अतिथियों के दौरे के मद्देनजर बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए हैं सभी के रूकने का इंतजाम सेसाईपुरा एफआरएच और पर्यटन जंगल लॉज में किया गया था प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया से लाए गए आठ चीतों पांच मादा तीन नर को अपने जन्मदिन 17 सितंबर को कूनो अभयारण्य में छोड़ा था

Leave a Reply

Required fields are marked *