NIA की कार्रवाई से PFI में बौखलाहटः केरल बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने की हिंसा HC ने लिया संज्ञान

NIA की कार्रवाई से PFI में बौखलाहटः केरल बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने की हिंसा HC ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली, देश के 15 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI के 93 ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की छापेमारी के एक दिन बाद शुक्रवार को PFI ने केरल बंद का आह्वान किया इस दौरान केरल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं हैं तिरुवनंतपुरम और कोयट्टम में PFI कार्यकर्ताओं ने सरकारी बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की पुलिस के मुताबिक कोल्लम में मोटर साइकिल सवार PFI कार्यकर्ताओं ने 2 पुलिसकर्मियों पर हमला किया प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने शहरों में पुलिस बलों की अतिरिक्त तैनाती की हैपॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं की ओर से राज्यव्यापी बंद बुलाने का केरल हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है केरल उच्च न्यायालय ने कहा है कि बिना अनुमति बंद नहीं बुलाया जा सकता गिरफ्तारियों के बाद ऐसा प्रदर्शन ठीक नहीं


 jzvmg4
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 8pni6b
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *