देश में विधायकों की खरीद-फरोख्त का अनूठा मॉडल लेकर आए हैं मोदी एवं शाह: गहलोत

देश में विधायकों की खरीद-फरोख्त का अनूठा मॉडल लेकर आए हैं मोदी एवं शाह: गहलोत

गोवा में कांग्रेस के आठ विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि ये दोनों (नेता) देश में विधायकों की खरीद फरोख्‍त का जो नया मॉडल लेकर आये हैं (वह) दुनिया में कहीं नहीं होगा। दो साल पहले अपने सरकार पर आए राजनीतिक संकट के टलने का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा सरकार बचना कितनी बड़ी बात है कर्नाटक में सरकार चली गई मध्य प्रदेश में सरकार चली गई अभी हाल ही में महाराष्ट्र की सरकार चली गई और गोवा में कई विधायक कांग्रेस से चले गये।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी विधायकों की खरीद-फरोख्त का जो यह नया मॉडल लेकर आये हैं देश-दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होगा। वह सवाई माधोपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा फिर लोकतंत्र का मतलब क्या रहेगा लोग वोट देकर सरकार बनाते हैं। लेकिन पैसे के बलबूते पर विधायक भेड़-बकरियों की तरह खरीदे जा रहे हैं और सरकारें बनायी जा रही हैं। यही मॉडल है उनका। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा?


जिसको जनता जीता कर भेजती है वे भेड़-बकरियों की तरह पाला-बदलने के लिये तैयार बैठे रहते है। इससे पहले संवाददाताओं से बातचीत में भी गहलोत ने गोवा प्रकरण पर कहा दुर्भाग्य से जो शासन कर रहे हैं वे अगर विधायकों की खरीद-फरोख्त का मॉडल बनेंगे तो देश किस दिशा में जाएगा? लोकतंत्र कहां बचेगा? कोई कल्पना कर सकता है? ये लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं एजेंसियों का दुरूपयोग कर रह हैं।


गहलोत ने अपनी सरकार पर आए राजनीतिक संकट में विधायक दानिश अबरार की भूमिका भी सराही। उन्‍होंने कहा दानिश अबरार ने कांग्रेस से रिश्ता निभाया।दानिश अबरार ने समय पर सूचना दी। उस कारण हमारी सरकार बच गई। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं 18 अन्‍य विधायकों के बगावती तेवर अपनाए जाने के कारण गहलोत सरकार संकट में आ गई थी।

Leave a Reply

Required fields are marked *