गोवा में पार्टी के विधायकों ने बदला पाला तो BJP पर पी चिदंबरम ने बोला हमला

गोवा में पार्टी के विधायकों ने बदला पाला तो BJP पर पी चिदंबरम ने बोला हमला

नई दिल्ली. गोवा में कांग्रेस के आठ विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने को लेकर सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि 2014 के बाद से भारतीय बाजार में एक थोक खरीदार है और एक दिन वह खरीदार लगभग सभी विधायकों को खरीद लेगा और देश के मतदाताओं का मजाक उड़ाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गोवा में कांग्रेस के उन तीन विधायकों की भी सराहना की जो अपने आठ सहयोगियों के साथ सत्ताधारी भाजपा में शामिल नहीं हुए. चिदंबरम ने कहा कि इन तीन विधायकों ने भगवान पार्टी मतदाताओं और सिद्धांतों के प्रति दृढ़ निष्ठा का परिचय दिया है.


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत सहित तटीय राज्य के 11 कांग्रेसी विधायकों में से आठ बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए जिससे विपक्षी दल को गहरा धक्का लगा. 40 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के अब सिर्फ तीन विधायक बचे हैं. जिनमें कार्लोस फरेरा यूरी अलेमाओ और अल्टोन डी कोस्टा शामिल हैं. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा गोवा की राजनीति का अभिशाप विधायकों की खरीदारी है. 2014 के बाद से भारतीय बाजार में एक थोक खरीदार है। एक दिन थोक खरीदार भारत के लगभग सभी विधायकों को खरीद लेंगे और भारत के मतदाताओं का मजाक उड़ाएंगे। तब मतदाता क्या करेंगे


बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गोवा में सत्ताधारी पार्टी – बीजेपी – के साथ कई महीनों से उनकी बातचीत चल रही थी बस इसके लिए सही समय का इंतजार किया जा रहा था. गोवा के बर्देज़ तालुका के कद्दावर नेता माने जाने वाले लोबो तीन बार विधायक रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह बीजेपी के साथ अपना 15 साल पुराना संबंध तोड़ते हुए अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. तब माना गया था कि उनकी पत्नी को बीजेपी द्वारा सिओलिम से टिकट न दिए जाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया.

Leave a Reply

Required fields are marked *