केरल में ओणम के जश्‍न की तैयारी केवल 1 दिन में बिक गई रिकॉर्ड 117 करोड़ की शराब

केरल में ओणम के जश्‍न की तैयारी केवल 1 दिन में बिक गई रिकॉर्ड 117 करोड़ की शराब

तिरुवनंतपुरम. केरल के सरकारी स्टेट बेवरेजेस कारपोरेशन बेवको के आंकड़ों के अनुसार थिरुओणम से एक दिन पहले पूरे केरल में 117 करोड़ की शराब की बिक्री दर्ज की गई है. पिछले दो साल में त्योहारी सीजन के दौरान कोविड-19 महामारी ने शराब की बिक्री में बाधा पैदा की थी. पिछले साल थिरुओणम से एक दिन  पहले उथराडम पर बिक्री 85 करोड़ तक पहुंची थी. बेवको ने शराब बिक्री का डेटा शुक्रवार को जारी किया.


हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक शुक्रवार के बेवको के आंकड़ों के अनुसार ओणम के पहले एक सप्ताह में पिछले साल के 529 करोड़ रुपये की शराब बिक्री की तुलना में 624 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड शराब बिक्री देखी गई. इस साल थिरुओणम पर बेवको आउटलेट्स के लिए छुट्टी घोषित की गई थी जिससे लोगों ने पहले से ही स्टॉक खरीदा. जिससे बिक्री बढ़ गई. निगम के एक प्रवक्ता ने कहा कि दस दिनों के त्योहारी सीजन से कुल 700 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिलने की उम्मीद है. इसके बारे में डेटा 11 सितंबर के बाद ही सामने आएगा.


शराब और लॉटरी केरल के राजस्व के प्रमुख साधनों में से हैं. राज्य के आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ साल से केरल को शराब से औसतन 14000 करोड़ और लॉटरी से 10000 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व हासिल होता है. राज्य में शराब पर टैक्स काफी ज्यादा हैं. 100-150 की लागत से बनाई गई रम की एक बोतल बेवको आउटलेट्स पर 600-800 रुपये में बेची जाती है. केरल राज्य की प्रति व्यक्ति शराब की खपत राष्ट्रीय औसत 5.7 लीटर के मुकाबले 8.5 लीटर है. पिछले साल के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 18.7% पुरुष और शहरी क्षेत्रों में 21% पुरुष शराब पीते हैं.


राज्य में साल भर बेवको आउटलेट्स के सामने लंबी कतारें एक आम बात हैं. 2021 में केरल हाईकोर्ट ने इसके लिए राज्य सरकार की खिंचाई की थी और उसे शराब खरीदने वालों के लिए उचित आउटलेट और सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया था. बाद में बेवको ने शराब के लिए होम डिलीवरी की एक व्यवस्था कायम करने की कोशिश की. लेकिन शराबबंदी कार्यकर्ताओं और चर्च के विरोध के बाद इसे बंद कर दिया.

Leave a Reply

Required fields are marked *