क्‍या साथ आएंगी कांग्रेस और AAP? नीतीश कुमार बोले- समय का इंतजार कीजिए

क्‍या साथ आएंगी कांग्रेस और AAP? नीतीश कुमार बोले- समय का इंतजार कीजिए

पटना. मिशन 2024 की तैयारियों के तहत बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली की यात्रा पर हैं. यहां वह प्रमुख विपक्षी दलों के वरिष्‍ठ नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात कर रहे हैं. सीएम नीतीश के 3 दिवसीय दौरे का बुधवार को आखिरी दिन है. नीतीश कुमार ने 7 सितंबर 2022 को भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से उनके दिल्‍ली स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की. बातचीत के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 7 पार्टियां एक साथ हैं. सभी दल साथ मिलकर सहमति से काम कर रहे हैं. इस मौके पर बिहार के मुख्‍यमंत्री से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) एक मंच पर लाने से जुड़ा सवाल भी पूछा गया. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि समय का इंतजार कीजिए…सब अच्‍छा ही होगा. बता दें कि बिहार के सीएम कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी और AAP के नेता एवं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं.


कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक मंच पर लाने से जुड़े सवाल का नीतीश कुमार ने सधे हुए शब्‍दों में जवाब दिया. बिहार के मुख्‍यमंत्री ने कहा समय का इंतजार कीजिए सब अच्‍छा ही होगा. धीरे-धीरे सभी लोगों से बातचीत हो रही है. उसको लेकर भी बात होगी. मुझे पूरा भरोसा है कि सभी लोगों को इस बात का एहसास है कि जिनके हाथ में आज दिन ताकत है उसके चलते देश को नुकसान हो रहा है. इसे अगर लोग समझ लेंगे और एक साथ अलग-अलग जगहों पर मिलकर काम करेंगे तो बहुत अच्छा होगा.यह धीरे-धीरे अच्छा हो रहा है. बता दें कि नीतीश कुमार साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं ताकि NDA को कड़ी चुनौती दी जा सके.


विपक्ष की एकजुटता हो- नीतीश

भाकपा-माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उन लोगों (एनडीए) को छोड़कर जब से इधर (विपक्षी खेमे में) आए हैं तभी से सभी लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. बिहार के सीएम ने कहा सभी लोगों की इच्‍छा है कि पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो जाए. आज किसी चीज की रक्षा नही हो रही है. लोगों को बिना मतलब के तंग किया जा रहा है. हर राज्‍य में लोगों को परेशान किया जा रहा है. विकास का कोई काम नहीं हो रहा है.


बंगाल और ओडिशा का भी कर सकते हैं दौरा

दिल्‍ली यात्रा के बाद नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल और ओडिशा की यात्रा पर भी जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी मुलाकात कर सकते हैं. पूर्वी राज्‍यों के दिग्‍गज नेताओं के साथ भी विपक्षी एकता के मसले पर बातचीत होने की संभावना है.

Leave a Reply

Required fields are marked *