RJD के सत्‍ता में आने की खुशी में उपमुखिया पति ने किया चौंकाने वाला कांड अब पीछे पड़ी पुलिस

RJD के सत्‍ता में आने की खुशी में उपमुखिया पति ने किया चौंकाने वाला कांड अब पीछे पड़ी पुलिस

मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्‍स को ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. बताया जाता है कि बिहार की सत्‍ता में RJD की वापसी की खुशी में हर्ष फायरिंग की गई थी. जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फायरिंग करने वाले व्‍यक्ति की पहचान कर ली गई है. इस मामले में जल्‍द ही कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं करते है कि यह वीडियो कब का है.


इन दिनों शादी या अन्य समारोह में अपना प्रभाव दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करना आम बात हो गई है. लोग इसे स्टेटस सिंबल से जोड़ कर भी देखने लगे हैं. मुंगेर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बता दें कि इससे पहले भी जिले में हर्ष फायरिंग के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. एक वायरल वीडियो में तो खुद दूल्हे द्वारा ही खुशी में फायरिंग की जा रही थी. ताजा वायरल वीडियो भी किसी समारोह का प्रतित हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति द्वारा घर के आंगन में 1-2 नहीं बल्कि ताबड़तोड़ 6 राउंड फायर किए गए. आसपास लोगों को एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए देखा जा सकता है.


मुफस्सिल थाना का मामला

वायरल वीडियो के विषय में जानकारी ली गई तो यह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरदह गांव का मामला निकला. बरदह गांव को अवैध हथियारों की मंडी के तौर पर भी जाना जाता है. जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाला व्यक्ति वहां की उपमुखिया के पति हैं. बताया जाता है कि राजद के सरकार में आने की खुशी में उन्‍होंने हर्ष फायरिंग की थी. मुंगेर के एसपी जग्गूनाथ रेड्डी ने बताया की पुलिस के पास भी यह वायरल वीडियो आया है और फायरिंग कर रहे व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. पुलिस को आरोपी व्‍यक्ति पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *