यूक्रेन में बम रोधी शेल्टर बनाएगा सिखों का ये संगठन

यूक्रेन में बम रोधी शेल्टर बनाएगा सिखों का ये संगठन

चंडीगढ़. संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध यूनाइटेड सिख संगठन युद्धग्रस्त यूक्रेन में बम रोधी आश्रय स्थल बनाएगा. यूनाइटेड सिख के निदेशक हरदयाल सिंह बलवंत सिंह और नेवार्क स्थित वकील एवं कार्यकर्ता विक्टर हेर्लिंस्की ने खार्किव के आसपास के विभिन्न शहरों का दौरा किया है और उन परिवारों से बातचीत की जिन्होंने बमबारी में अपना घर खो दिया था. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन में तत्काल बमबारी रोधी आश्रयों की आवश्यकता है ताकि हम बच्चों महिलाओं बूढ़ों और बीमारों को बचा सकें. यूनाइटेड सिख जल्द ही यूक्रेन के बीचोबीच ग्रे जोन में 300 से अधिक बच्चों महिलाओं और पुरुषों के लिए एक आश्रय स्थल स्थापित करेगा.


यूनाइटेड सिख चिकित्सा सहायता जीवन रक्षक राहत आपूर्ति स्वच्छता और दंत किट कपड़े और भोजन प्रदान करके शरणार्थियों की देखभाल कर रहे है. इसी बीच संगठन की टीमें बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं. एनजीओ ने पाकिस्तान के चारसड्डा जिले में तुरंत राहत सामग्री पहुंचाई है जहां बाढ़ से हजारों लोगों और पशुओं का जीवन प्रभावित हुआ है साथ ही संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. यूनाइटेड सिखों के स्थानीय सिख स्वयंसेवकों ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें भोजन पानी और अन्य आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए एक शिविर लगाया है.


प्रांतीय विधानसभा खैबर पख्तूनख्वा के सदस्य रवि कुमार ने नौशेरा का दौरा किया और हिंदू ईसाई और अन्य स्थानीय परिवारों से मुलाकात की है. उन्होंने संयुक्त सिखों के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्व समुदाय से राहत प्रयासों में सहयोग देने की अपील की है. एक अन्य यूनाइटेड सिख स्वयंसेवक सागरजीत सिंह जो पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हैं ने कहा कि बाढ़ के कारण शिकारपुर सिंह में एक गुरुद्वारे की छत गिर गई थी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के सरूप को सुरक्षित निकाल लिया गया है और एक गुरसिख परिवार के घर ले जाया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *