राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 मुंबई धमाके के दोषी दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये का इनाम का घोषित किया है. जबकि उसके सहयोगी छोटा शकील पर 20 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. वहीं अनीस इब्राहिम जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. इन लोगों के बारे में जो एनआईए को जानकारी देगा उसे इनाम की ये राशि दी जाएगी.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम समेत गैंग के दूसरे सदस्यों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं जिसकी जांच NIA कर रही है. इनमें 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट शामिल हैं. जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में टाडा कोर्ट ने दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन समेत कई लोगों को दोषी पाया था और सख्त सजा सुनाई थी. कोर्ट ने दाऊद और टाइगर मेमन को भगोड़ा करार दिया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार ये दोनों मुंबई ब्लास्ट के बाद से पाकिस्तान में छिपे हैं.
पिछले महीने महाराष्ट्र एटीएस ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी को गिरफ्तार किया था. एटीएस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अनीस इब्राहिम का भी नाम शामिल है जो दाऊद का छोटा भाई और भगोड़ा अपराधी है. परवेज जुबैर मेमन (47) को उसके वर्सोवा इलाके स्थित घर से गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि अनीस के साथ ही मेमन भी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था.
दरअसल मुंबई में डी कंपनी और उसके करीबियों के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई लगातार जारी है. छोटा शकील ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि NIA और ED जैसी जांच एजेंसियां देशभर में अपना काम कर रही है और उन्हें अपना काम करने दें.
