
New Delhi: 20, 24 या फिर 28? किस टेम्परेचर पर AC को चलाने से बचती है बिजली?
नई दिल्ली: भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब गर्मी ने दस्तक दे दी है. कई जगहों पर दिन के वक्त लू जैसे हालात भी बन रहे हैं. ऐसे में एसी का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है. एसी का इस्तेमाल आजकल छोटे शहरों में भी बड़ी संख्या में होने लगा है. हालांकि, काफी सालों से एसी चला रहे लोगों को भी ये जानकारी नहीं होती है कि बिजली बचाने और कंफर्ट में रहने के लिए एसी को किस नंबर या टेम्परेचर में चलाना चाहिए. ऐसे.....
Read More