
पत्रकार की पौत्री ने पूरी की IIT खड़गपुर से अपनी PHD , इस विषय से किया देश का पहला शोध
उत्तरप्रदेश
आईआईटी खड़गपुर से हरदोई की बेटी मानसी पाठक को डॉक्टरेट की उपाधि, ग्रामीण वायु प्रदूषण पर देश का पहला बड़ा शोध
हरदोई जनपद की मानसी पाठक जो कि वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र पाठक की पौत्री और अचल पाठक व रमा पाठक की पुत्री हैं , को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर से डॉक्टरेट (PhD) की उपाधि प्रदान की गई है। मानसी की मां रमा ग्राम प्रधान भी हैं ।