UP: दरोगा जी ने हड़पे हवाला के 50 लाख रुपये, युवक ने वापस मांगा तो कहा- जाओ नहीं तो कर दूंगा एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में खुलेआम पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान हवाला के पकड़े गए 85 लाख में से पुलिस ने 50 लाख रुपए हड़प लिए. दरोगा ने 35 लाख रुपए युवक को वापस करते हुए जाने के लिए कहा तो उसने बाकी 50 लाख वापस मांगे. इस पर दरोगा ने युवक को एनकाउंटर कर डालने की धमकी दे डाली और वहां से भगा दिया. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने दरोगा आलोक स.....
Read More