
New Delhi: Wisden ने वर्ल्डकप की डेब्यूटेंट XI का किया ऐलान, भारत के सिर्फ एक प्लेयर को जगह
क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली विज़डन (Wisden) ने वर्ल्डकप 2023 की डेब्यूटेंट XI का ऐलान किया है. स्वाभाविक रूप से इसमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के लिए उन्हीं चुनिंदा प्लेयर्स को जगह दी गई है जिन्होंने पहले ही वर्ल्डकप में अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है.Wisden की इस डेब्यूटेंट इलेवन में दक्षिण अफ्रीका के सबसे अधिक चार प्लेयर्स जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.