
अश्विन ने उड़कर लपका कैच, फ्लाइंग मैन अवतार देख दंग रह जाएंगे
नई दिल्ली: IPL 2023 के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेला जा रहा है. इसमें आईपीएल में हिस्सा लेने वाले कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. एक दिन पहले यानी रविवार को TNPL 2023 में मदुरै पैंथर्स और डिंडीगुल ड्रैगंस के बीच मुकाबला था. वैसे मैच तो बहुत तूफानी नहीं रहा, लेकिन, एक कैच ने जरूर चर्चा बटोरी. ये कैच किसी और ने नहीं, बल्कि अश्विन ने लिया. जिस किसी ने भी इसका वीडियो देखा वो हैरान रह गया. क्योंकि .....
Read More