मंत्री हेमाराम ने दिए 2023 चुनाव नहीं लड़ने के संकेत: बोले- जनवरी में 75 का हो जाऊंगा
कॉम्पिटिशन प्रोग्राम में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए है। चौधरी ने जीवन के चार आश्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि जनवरी को 75 साल का हो जाऊंगा। अब एक ही आश्रम रहा है वो है सन्यास का। खेल को राजनीतिक करियर से जोड़ते हुए कहा कि मैं बीजेपी प्रत्याशी लादूराम के सामने चार बार चुनाव लड़ा और तीन बार चुनाव जीत चुका हूं और पांचवी बार भी लड़ लूंगा तो भी मैं पहले से ही विनर रहूंगा।
द.....
Read More