वैभव गहलोत पहली बार निर्विरोध RCA अध्यक्ष बनेंगे, सीपी जोशी ने कैसे बदले समीकरण
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत निर्विरोध निर्वाचित होंगे। वैभव गहलोत के खिलाफ बागी गिरिराज सनाढ्य और नांदू गुट ने नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। ऐसे में वैभव गहलोत समेत सीपी जोशी गुट के सभी 6 प्रत्याशियों की जीत पक्की हो गई है। RCA के इतिहास में ये पहली बार होगा कि अध्यक्ष समेत सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव जितेंगे।
नांदू गुट से कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार.....
Read More