
जाट-गुर्जर को MBBS फीस में छूट मिलेगी:फायदा सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को, शामिल कुल 87 जातियां
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी और एमबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स को राज्य सरकार फीस में बड़ी छूट देने की तैयारी कर रही है। दोनों वर्ग के स्टूडेंट्स को सालाना लगने वाली ट्यूशन फीस पूरी तरह से माफ होगी। यह छूट ओबीसी व एमबीसी वर्ग के उन स्टूडेंट्स को मिलेगी जो नोन-क्रीमीलेयर श्रेणी में आते हैं। ओबीसी में जाट, कुमावत, माली, यादव, चारण सहित 82 जातियां शामिल हैं जबकि एमबीसी में गुर्जर, रैबारी, बंजारा सह.....
Read More