इंदिरा की तरह राहुल को प्रजेंट करने की तैयारी? क्या है सदस्यता छीनने वाली प्रक्रिया और इससे कांग्रेस को कैसे होगा फायदा
3 अक्टूबर 1977 दोपहर के करीब 2 बज रहे थे और सीबीआई के हेडक्वार्टर में गहमा-गहमी का माहौल था। कुछ ही देर में सीबीआई ऑफिस से फाइलों का ढेर लिए एक टीम रवाना होती है। शाम पांच बजे से दिल्ली के 12 वेलिंगटन क्रेसेंट रोड पर पहुंचता है। वहां धीरे-धीरे भीड़ भी एकट्ठा होना शुरू हो जाती है। 10 मिनट बाद ये लोग अंदर दाखिल होते हैं। संजय और मेनका लॉन में बैडमिंटन खेल रहे थे। इंदिरा की एक सहयोगी दरवाजे पर आ.....
Read More