लंपी त्वचा रोग : पंजाब सरकार ने 66000 से अधिक टीके खरीदे
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य में मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के प्रसार की रोकथाम के लिए हैदराबाद से बकरी के चेचक के टीके की 66000 से अधिक खुराकें खरीदी हैं। पंजाब के पशुपालन मत्स्य पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने रविवार को कहा कि यह टीके स्वस्थ पशुओं को निशुल्क लगाए जाएंगे। लंपी त्वचा रोग कैप्रीपोक्स वायरस के कारण होता है जो गायों और भैंसों को संक्रमित करता है।
