बेटी के दहेज के लिए खरीदकर ला रहे थे गाय, तस्कर बताकर पीटा, 2 KM घुटनों पर चलवाया
ओडिशा के एक गांव में दो दलित युवकों को पशु तस्कर होने के शक में बेरहमी से पीटा गया और उनके साथ बदसलूकी गई. पहले दोनों युवकों के साथ मारपीट की गई. इसके बाद उन्हें जबरदस्ती सैलून ले जाकर उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया. फिर युवकों को घुटनों के बल दो किलोमीटर तक चलाया गया. युवकों के साथ ये बर्बरता यही नहीं रुकी. आरोपियों ने दोनों युवकों को घास खिलाई और नाले का पानी भी पिलाया.
ये मामला ओडिशा क.....
Read More