सहारनपुर: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, दो युवकों की मौत
सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि रविवार को थाना रामपुर मनिहारान के ग्राम सढौली कदीम निवासी विश्वास (25) और पकरेडा निवासी विपुल (24) बाइक से जा रहे थे कि ग्राम सढौली हरिया के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई जिससे विश्वास और विपुल दोनों घा.....
Read More