
बिहार सरकार द्वारा पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर छलका IAS कृष्णैया की पत्नी का दर्द, पूछा- क्या लोगों को अपराधियों को रिहा करने वाली सरकार में विश्वास होगा?
बिहार सरकार द्वारा पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर पूर्व आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने कहा कि हम खुश नहीं हैं, हमें लगता है कि यह गलत है। बिहार में जाति की राजनीति है, वह राजपूत है, इसलिए उसे राजपूत वोट मिलेंगे और इसलिए (जेल से) निकाला जा रहा है, वरना अपराधी को लाने की क्या जरूरत है। उन्हें चुनाव का टिकट दिया जाएगा ताकि वे राजपूत वोट ला सकें।
नीतीश कुमार हत्या के दोषी.....
Read More