
बीदरी सुराही, नागा शॉल, गोंड पेंटिंग, PM Modi ने BRICS राष्ट्राध्यक्षों को दिए शानदार तोहफे, जानें इनकी खासियत
जोहान्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को तेलंगाना की बीदरी वर्क वाली ‘सुराही’ उपहार में दी. बीदरी शिल्प विशुद्ध रूप से भारतीय आविष्कार है. यह शिल्पकला 500 साल पुरानी है. इसकी शुरुआत विशेष रूप से कर्नाटक के बीदर से हुई थी. बीदरी को जस्ता, तांबे और अन्य अलौह धातुओं के मिश्र धातु के साथ ढाला जाता है. ढलाई पर सुंदर पैटर्न उकेरे जाते हैं और.....
Read More