Bihar: सेल्फी के लिए गंगा किनारे पेड़ पर चढ़ा टिल्लू, कैमरा ऑन हुआ पर खुद दुनिया से ऑफ हो गया, रील्स के खतरनाक शौक ने ले ली जान
पटना: लाइक्स के लिए रील्स बनाने का जुनून किस तरह भारी पड़ सकता है इसका एक उदाहरण पटना से तब सामने आया जब गंगा के किनारे पेड़ पर चढ़कर एक युवक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. सेल्फी लेने के चक्कर में वह पेड़ से फिसल कर गंगा नदी में गिर गया और गंगा की तेज धार में बहता चला गया. घटना के बाद गंगा में घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया. घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्.....
Read More