संसद ने पारित किया सख्त कानून, स्विट्जरलैंड में बुर्का पहना तो लगेगा 91 हजार जुर्माना
बर्न: स्विट्जरलैंड की संसद ने नए कानून को मंजूरी प्रदान करते हुए देश में बुर्का पहनने और चेहरा ढकने पर बैन लगा दिया है. बुधवार को स्विट्जरलैंड की संसद के निचले सदन ने बुर्के को प्रतिबंधित करने के पक्ष में वोटिंग की. यह बिल मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने और चेहरे को ढकने पर प्रतिबंध के लिए लाया गया था. इस बिल के पक्ष में 151 वोट पड़े, वहीं बिल के विरोध में 29 वोट ही पड़े थे. सीनेट ने इसे अपनी.....
Read More