
कौन है फातिमा पेमान जो बनी ऑस्ट्रेलिया की पहली हिजाबी महिला सांसद युवा लड़कियों को दी ये सलाह
27 साल की फातिमा पेमैन ने इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया की संसद में हिजाब पहनने वाली पहली सीनेटर बनने के बाद इतिहास रच दिया है। पेमैन ने संसद में अपने पहले भाषण में अपने पिता को याद किया। बता दें कि पेमैन के पिता एक अफगान शरणार्थी थे जो ऑस्ट्रेलिया में रहने लगे। उनकी साल 2018 में मौत हो गई थी।अपने भाषण में पेमैन ने कहा कि किसने सोचा होगा कि अफ़ग़ानिस्तान में जन्मी एक युवती और एक शरणार्थी की बेटी आज इस.....
Read More