गुजरात में चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचकर नरेंद्र मोदी ने नेताओं को दिया जीत का मंत्र

गुजरात में चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचकर नरेंद्र मोदी ने नेताओं को दिया जीत का मंत्र

गुजरात में इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारी में जुट चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात दौरे पर थे जहां पर उन्होंने तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक कि भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। प्रधानमंत्री ने श्री कमलम में भाजपा नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक की। आगामी चुनाव को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह बैठक लगभग 2 से ढाई घंटों तक चली। इस बैठक में मौजूद नेताओं को प्रधानमंत्री ने गुजरात चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश चुनाव में पता हासिल करने के बाद से ही गुजरात को लेकर सक्रिय हैं। उस दौरान भी नरेंद्र मोदी अचानक ही भाजपा दफ्तर पहुंच गए थे और पार्टी नेताओं को संबोधित किया था। गुजरात में इस साल होने वाला चुनाव भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भाजपा के सामने वहां अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है। यही कारण है कि भाजपा अब अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। गुजरात में भाजपा लंबे समय से सत्ता में है। राज्य में अब तक कांग्रेस और भाजपा के बीच ही टक्कर होती रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी के ताकत झोंकने के बाद से वहां का चुनाव काफी दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नेताओं के साथ बैठक में इस बात पर जोर दिया कि इस बार के चुनाव में वरिष्ठ और नए नेताओं के मिश्रन के साथ पार्टी को मैदान में करना चाहिए। पीएम मोदी की ओर से नेताओं से यह भी कहा गया है कि गुजरात को लेकर जो दुष्प्रचार किया जा रहा है उसके खिलाफ एक रणनीति के तहत जवाब दें आपको बता दें कि गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार शिक्षा रोजगार और विकास को लेकर सवाल उठा रहे हैं। यही कारण है कि बीजेपी अब सीधे तौर पर उन्हें घेरने की तैयारी में जुट चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वरिष्ठ नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी सहित कई नेता मौजूद रहे। कुल मिलाकर देखे तो गुजरात में इस बार भाजपा हर हाल में चुनाव जीतने की कोशिश में करेगी।


 17iypf
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *