अच्छे लोग : सिपाही ने दिया एक अनजान मासूम बच्चे को अपना खून , सोशल मीडिया पर खून की जरूरत है पढ़कर किलोमीटरों दूर से आये यूपी पुलिस के नितिन तोमर

अच्छे लोग : सिपाही ने दिया एक अनजान मासूम बच्चे को अपना खून , सोशल मीडिया पर खून की जरूरत है पढ़कर किलोमीटरों दूर से आये यूपी पुलिस के नितिन तोमर

सोशल मीडिया पर ब्लड की जरूरत की खबर देखकर एक पुलिसकर्मी एक अंजान बच्चे को जिला अस्पताल ब्लड देने पहुंच गया। यह देखकर बच्चे के परिजन हैरान भी हुए और खुशी से भाव विभोर भी हो गए ।  

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नघेटा रोड निवासी शैलेन्द्र कुशवाहा का डेढ़ वर्षीय पुत्र काव्यान भर्ती है और काफी बीमार है ।  परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड की आवश्यकता की गुहार लगाई जिसे जानकर जहानीखेड़ा चौकी पर तैनात सिपाही नितिन तोमर 45 किलोमीटर का सफर तय करके बच्चे को ब्लड देने जिला अस्पताल पहुंच गया , उसने बच्चे को ब्लड देकर बच्चे की जान बचा ली। इस पुलिसकर्मी के द्वारा किये गए इस कार्य की चारो तरफ तारीफ हो रही है। बही बच्चे के परिजन बार बार उसको धन्यवाद देते नही थक रहे थे।

नितिन जैसे अच्छे लोगों को ख़ंजर सूत्र डॉट कॉम का सलाम 


 19dmnt
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *