छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 4.50 लाख रूपए रिश्वत लेते एनटीपीसी का अधिकारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 4.50 लाख रूपए रिश्वत लेते एनटीपीसी का अधिकारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के उप महाप्रबंधक को 4.50 लाख रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसीबी टीम ने एनटीपीसी कार्यालय (रायकेरा) में पदस्थ उप महाप्रबंधक विजय दुबे को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों का कहना है कि जिले के तमनार क्षेत्र के निवासी सौदागर गुप्ता ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत की थी कि तिलाईपाली गांव में उसके मकान के तीन हिस्सों में मौखिक बंटवारा के आधार पर वह तथा उसके अन्य दो पुत्र अलग-अलग हिस्से में रहते हैं।

मकान वाली जमीन का एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर उन्हें जमीन और मकान का मुआवजा मिल चुका है लेकिन पुनर्वास के लिए उसके पुत्रों को करीब 30 लाख रुपए और मिलना था, जिसमें से 14 लाख रुपए उनके पुत्रों को मिल चुका है तथा शेष 16 लाख रुपए भुगतान कराने के एवज में आरोपी उप महाप्रबंधक विजय दुबे ने पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की है।

गुप्ता का आरोप है कि दुबे ने इसमें से 50 हजार रुपए अग्रिम के रूप में ले लिया है। वह रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराने के बाद आज प्रार्थी गुप्ता को आरोपी विजय दुबे के पास भेजा गया। आरोपी ने अपने अपराध को छुपाने के लिए प्रार्थी को एक पेट्रोल पम्प के करीब बुलाया और रिश्वत की राशि ली। जब दुबे गुप्ता से 4.50 लाख रूपए रिश्वत ले रहा था तब एसीबी के दल ने उसे पकड़ लिया। अधिकारियों के अनुसार दुबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *