झारखंड: मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत

झारखंड: मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत

झारखंड के बोकारो जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक किशोर और उसके पिता की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना जरीडीह थाना क्षेत्र में घटी।

बेरमो अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी. एन. सिंह ने कहा, ‘‘सब्जियों से लदे तेज रफ्तार पिकअप वाहन की मोटरसाइकिल से टक्कर हुई।मोटरसाइकिल पर एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे।’’

सिंह ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति और उसके किशोर बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका इलाज बोकारो सदर अस्पताल में किया जा रहा है।’’ घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने एनएच-23 को जाम कर चालक की तत्काल गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।


Leave a Reply

Required fields are marked *