New Delhi: इंडोनेशिया में भूकंप, 46 की मौत, 700 से ज्यादा घायल; दहशत में लोगों ने इमारतें खाली कीं

New Delhi: इंडोनेशिया में भूकंप, 46 की मौत, 700 से ज्यादा घायल; दहशत में लोगों ने इमारतें खाली कीं

इंडोनेशिया में सोमवार को आए भूकंप में 46 लोगों की मौत हो गई। 700 से ज्यादा लोग घायल हैं। राजधानी जकार्ता समेत आसपास के इलाकों में लोग दहशत में बाहर निकल आए। इमारतों को खाली करवा दिया गया है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और एपी सेंटर जावा के सियांजुर में था। एक अधिकारी ने बताया कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

इमारतें खाली कराई गईं, आफ्टर शॉक्स की आशंका

सोशल मीडिया पर लोग भूकंप के कुछ वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। इनमें टूटी हुई इमारतें, मलबा और क्षतिग्रस्त कारें नजर आ रही हैं। इंडोनेशिया के न्यूज चैनल मेट्रो टीवी को इमारत के पास मौजूद अधिकारी ने बताया कि अभी हम केवल इतना कह सकते हैं कि हमने एक महिला और एक बच्चे को बचाया है। एक की मौत हो गई। हम लोगों से अपील करते हैं कि वो फिलहाल अपनी इमारतों से बाहर रहें, क्योंकि आफ्टर शॉक्स की आशंका है।

लोगों ने शेयर कीं भूकंप के बाद की तस्वीरें

दुनिया में हर साल 20,000 हजार भूकंप आते हैं

हर साल दुनिया में कई भूकंप आते हैं, लेकिन इनकी तीव्रता कम होती है। नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर हर साल करीब 20,000 भूकंप रिकॉर्ड करता है जिसमें से 100 भूकंप ऐसे होते हैं जिनसे नुकसान होता। भूकंप कुछ सेकेंड या कुछ मिनट तक रहता है, लेकिन अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा देर तक रहने वाला भूकंप 2004 में हिंद महासागर में आया था। यह भूकंप 10 मिनट तक रहा था।

भूकंप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...

नेपाल में देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप:6 की मौत; दिल्ली-यूपी समेत 5 राज्यों में झटके

भूकंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए ...

नेपाल में देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप:6 की मौत; दिल्ली-यूपी समेत 5 राज्यों में झटके

पड़ोसी देश नेपाल में 9 नवंबर की रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। झटके भारत के दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के 5 राज्यों में भी महसूस किए गए। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में भूकंप 9 नवंबर रात 1 बजकर 57 मिनट पर आया। एपिसेंटर नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किमी नीचे था


 g6g18j
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *