बरेली: सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत; ट्रक में तेज रफ्तार कार भिड़ी; मरने वालों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, CISF के दारोगा शामिल

बरेली: सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत; ट्रक में तेज रफ्तार कार भिड़ी; मरने वालों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, CISF के दारोगा शामिल

बरेली-नैनीताल हाईवे पर रविवार तड़के भीषण हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। नैनीताल से घूमकर ये लोग बरेली वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार एक ट्रक में पीछे जा घुसी। मरने वालों में नोएडा में जॉब करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल, दिल्ली में तैनात CISF के दरोगा संतोष और 1 युवती दीप शिखा शामिल है। इसी कार में मौजूद बैंक कैशियर केशव गंभीर रूप से घायल है। उन्हें पुलिस ने सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया है।

तीनों दोस्तों ने एक साथ की थी पढ़ाई

मृतक राहुल के पिता अशोक जायसवाल ने बताया कि तीनों दोस्तों ने नोएडा में रहकर एक साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। तीनों अच्छे दोस्त थे। संतोष और केशव कभी घर पर नहीं आए। लेकिन राहुल अक्सर जब भी घर रहता था तो वह उनसे बात करता रहता था। तीनों एक साथ ही घूमने के लिए नैनीताल गए थे।

कार में मौजूद युवती के बारे में हमें जानकारी नहीं

पिता अशोक ने कहा कि सड़क हादसे में मरने वाली युवती कौन है उसको हम नहीं जानते। दरअसल, लॉक डाउन के बाद से राहुल घर से ही ऑनलाइन वर्किंग करता था। वो नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। संतोष पहले रेलवे में भर्ती हुआ। उसके बाद CISF में सब इंस्पेक्टर का चयन हुआ। केशव शाहजहांपुर में बैंक में कैशियर है। उन्होंने बताया कि केशव के परिवार ने ही सुबह हादसे की जानकारी सबसे पहले दी थी।

9 फरवरी को हुई थी राहुल की शादी

राहुल के पिता अशोक जायसवाल किसान हैं। उन्होंने बताया कि राहुल की शादी को अभी 1 साल भी नहीं हुआ। राहुल की 9 फरवरी 2021 को शादी हुई थी। अब बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया। वही दरोगा संतोष कुमार की अभी शादी नहीं हुई है कुछ समय बाद ही संतोष की शादी होनी थी।

काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकाला

बहेड़ी पुलिस ने बताया कि सुबह में करीब 4 बजे नैनीताल-बरेली हाईवे पर लोधीपुर चौक के पास हादसा हुआ है। तेज गति से आ रही कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला गया। खून से लथपथ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है। दरोगा और सॉफ्टवेयर इंजीनियर और महिला के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।



 iln6gc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *