झांसी सिपाही को पीटने के मामले में 6 पर FIR: SSP ऑफिस में घुसकर ससुराल वालों ने फाड़ी थी वर्दी

झांसी सिपाही को पीटने के मामले में 6 पर FIR: SSP ऑफिस में घुसकर ससुराल वालों ने फाड़ी थी वर्दी

झांसी एसएसपी ऑफिस में सिपाही प्रदीप सिंह को पीटने के मामले में नवाबाद पुलिस ने पत्नी, सास समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। सिपाही ने आरोप लगाया कि पहले ऑफिस परिसर में पीटा। जब वह बचने के लिए ऑफिस के अंदर घुसा तो आरोपियों ने वहां भी आकर मारपीट कर दी। बाद में उसे पीछे वाले रास्ते से भागकर खुद को बचाना पड़ा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

SSP ऑफिस में ही कार्यरत है सिपाही

पीड़ित सिपाही प्रदीप फतेहपुर का रहने वाला है और वर्तमान में एसएसपी ऑफिस की पैरवी सेल में तैनात है। उसकी शादी 17 अप्रैल 2017 में कानपुर निवासी स्नेहा उर्फ ग्रेसी सिंह के साथ हुई थी। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इसके चलते पत्नी मायके में रह रही थी। दो दिन पहले ही उसने प्रदीप के खिलाफ कानपुर में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।

सिपाही को देखते ही बरस पड़े पत्नी-साली और ससुराल वाले

सिपाही प्रदीप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे वह खाना खाकर स्कूटी से ऑफिस लौटा। तभी ऑफिस परिसर में बड़े साढ़ू मुन्नालाल यादव ने रोक लिया। इतने में सफेद रंग की गाड़ी से उतरकर साढ़ू बाबूलाल यादव, साली पूनम यादव, साली नीतू यादव, सास ज्ञानवती और पत्नी ग्रेसी दौड़कर आए। मुन्नालाल ने गिरेबान पकड़कर स्कूटी से नीचे गिरा दिया। फिर सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

काफी देर तक SSP ऑफिस में छुपा रहा सिपाही

सिपाही के अनुसार, मारपीट से बचने के लिए वह एसएसपी ऑफिस के अंदर घुस गया। तब गाली गलौच करते हुए ससुराल वाले अंदर आ गए और फिर से मारपीट करने लगे। वर्दी फाड़ दी और बिल्ले नोच लिए। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

काफी देर तब वह ऑफिस के अंदर छुपा रहा। आरोपी बाहर उसका इंतजार में खड़े थे। बाद में उसने ऑफिस के पीछे वाले रास्ते से भागकर खुद को पताया। सिपाही की तहरीर पर नवाबाद थाना पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147,323,504, 506 और 427 के तहत केस दर्ज किया है।


 vlaxm6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *