IND vs NZ: टी20 मैच से पहले वेलिंगटन से आई क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ने वाली खबर, बारिश बन सकती है विलेन

IND vs NZ: टी20 मैच से पहले वेलिंगटन से आई क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ने वाली खबर, बारिश बन सकती है विलेन

नई दिल्ली: टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है. इस दौरे का पहला मैच शुक्रवार (18 अक्टूबर) को खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. लेकिन बारिश इस पहले मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा और मैच से एक दिन पहले गुरुवार (आज) को सुबह बारिश हुई है, बादल छाए हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बारिश मैच के दिन विलेन बन सकती है. क्योंकि मौसम विभाग ने 18 नवंबर को भी वेलिंगटन में बारिश की संभावना जताई है.

वेलिंगटन वेदर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 नवंबर को वेलिंगटन में बारिश की प्रबल संभावना है. शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजे करीब 22 प्रतिशत बारिश की संभावना है और यह रात 10 बजे तक यह संभावना बढ़कर 76 प्रतिशत हो जाएगी. 12 बजे के बाद बारिश की ज्यादा संभावना है. वहीं, 10-15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और आर्द्रता 52 प्रतिशत तक रहेगी. तापमान करीब 20 डिग्री रहेगा यानी बारिश, तेज हवा के साथ ही ठंड भी रहेगी.

क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश में धुल सकता है मैच

मैच वाले दिन बारिश की संभावना भारतीय टीम और फैंस के लिए बुरी खबर से कम नहीं है. अगर बारिश हो गई तो मैच धुल सकता है और बारिश तेज हुई तो मैच रद्द करना पड़ सकता है. इधर, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस टी20 मैच से पहले काफी उत्साहित हैं.

जानें पूरा शेड्यूल

इस दौरे में तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में दी गई है. जबकि, वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे.

पहला टी20 मैच- 18 नवंबर- स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाएगा.

दूसरा टी20 मैच- 20 नवंबर- बे ओवल माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.

तीसरा टी20 मैच- 22 नवंबर- मैकलीन पार्क, स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा.

पहला वनडे मैच- 25 नवंबर- ईडन पार्क, ऑकलैंड.

दूसरा वनडे मैच- 27 नवंबर- सेडन पार्क, हैमिल्टन.

तीसरा वनडे मैच- 30 नवंबर- हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च.

दोनों टीमों की टी20 स्क्वॉड

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक


 hhga81
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *