YouTube वीडियो को ट्विटर पर कैसे शेयर करें, जानिए बेहद आसानी तरीके

YouTube वीडियो को ट्विटर पर कैसे शेयर करें, जानिए बेहद आसानी तरीके

नई दिल्ली: आप यूट्यूब पर अपने वीडियो कंटेंट को आसानी से अपलोड कर सकते हैं और फिर इसे ट्विटर पर आसानी से शेयर भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं टि्वटर पर शेयर किए गए आपके वीडियो को आपके फॉलोवर्स आसानी से रीट्वीट और शेयर कर सकते हैं. हालांकि, आपका वीडियो को वायरल हो इससे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप किस तरह ट्विटर पर अपने यूट्यूब वीडियो को शेयर कर सकते हैं. बता दें कि ट्विटर पर यूट्यूब वीडियो शेयर करने के दो तरीके हैं. दोनों तरीके बेहद सरल हैं और आप आसानी से अपने वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं.

आप अपने वीडियो को आप डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों से ही शेयर कर सकते हैं. यूजर्स अपने वीडियो को ट्वीटर पर एम्बेड करके या सीधे YouTube शेयरिंग के जरिए साझा कर सकते हैं. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि अपने यूट्यूब वीडियो को ट्विटर पर कैसे शेयर कर सकते हैं.

YouTube शेयरिंग मेनू से Twitter पर यूट्यूब वीडियो कैसे साझा करें

इसके लिए सबसे पहले डेस्कटॉप ब्राउजर पर अपने YouTube और Twitter दोनों अकाउंट में लॉग इन करें. इसके बाद उस YouTube वीडियो पर जाएं जिसे आप अपने फॉलोवर्स के साथ साझा करना चाहते हैं.अब वीडियो के नीचे शेयर ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर एम्बेड किए गए वीडियो लिंक के साथ ट्वीट का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए ट्विटर आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद ट्वीट में टेक्स्ट ऐड करें और फिर ट्वीट को हिट करें.

YouTube वीडियो को ट्विटर पर लिंक के साथ कैसे शेयर करें

YouTube वीडियो को सीधे Twitter के माध्यम से साझा करने के लिए, आपको केवल वीडियो के URL की कॉपी करके उसे एक ट्वीट में पेस्ट करना होगा. इसके लिए आप अपने ब्राउजर के टॉप पर दिए URL बार से URL को कॉपी करना होगा. इसके अलावा आप वीडियो पर राइट-क्लिक करके और वीडियो URL भी कॉपी कर सकते हैं और फिर उसे पेस्ट कर सकते हैं.


 qyltmj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *