अयोध्या में अग्निवीर भर्ती 16 नवंबर से, 5 दिसंबर तक होने वाली रैली में करीब 14 जिलों के कंडीडेट होंगे शामिल

अयोध्या में अग्निवीर भर्ती 16 नवंबर से, 5 दिसंबर तक होने वाली रैली में करीब 14 जिलों के कंडीडेट होंगे शामिल

अयोध्या में अग्निवीर भर्ती 16 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगी। चयन परीक्षा डोगरा रेजिमेंटल सेंटर पर 7 और 8 दिसंबर को होगीl सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल और डॉक्यूमेंट सत्यापन और लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2023 को होगी। रैली में अयोध्या, प्रयागराज, कुशीनगर,अंबेडकरनगर, अमेठी, बस्ती, कौशाम्बी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्वार्थ नगर, सुल्तानपुर आदि के निवासी आवेदक भाग लेंगे

भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने 15 नवंबर को शाम 4 बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।

डायवर्जन आज से लागू

सहादतगंज हनुमानगढ़ी से कैंट एरिया में सभी प्रकार के वाहनों का वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लाल कुर्ती से होकर जाएंगे।

अफीम कोठी से आने वाले वाहन जमथरा चुंगी से मीरनघाट की तरफ नहीं जाएंगे। ये गाड़ियां​​​​​​ नियावां होकर जाएंगी।

अभ्यर्थी रिकाबगंज, नियावां, मछली मंडी, जमथरा चुंगी होते हुए मीरनघाट चौराहे पर पहुंचेंगे।

अभ्यर्थी चौक, गुदडी बाजार धारा रोड, अफीम कोठी होते हुए मीरनघाट चौराहे तक जाएंगे।

निर्मली कुंड से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, सहादतगंज बाईपास तक जाएंगे।

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

 गुप्तार घाट के महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल का खाली मैदान में वाहन पार्क होंगे।

सेना ने रास्ता दिया

सोमवार को सेना और प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया इसमें डोगरा रेजीमेंटल सेटर के भर्ती मेले से निकलने वाले युवाओं को बस स्टेशन और सहादतगंज तक पहुंचाने के लिए सेना ने रास्ता दे दिया है प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन संदीप चौधरी के अनुसार युवाओं को केवल 10 रूपए में रोडवेज की बसें रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और सहादतगंज बाईपास पहुंचाएंगीl

सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग,असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट (बेटनरी) की रैली 10 दिसम्बर से

कर्नल जेएस साहनी के अनुसार सामान्य भर्ती (रेगुलर स्कीम) के तहत सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग,असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट (बेटनरी) की रैली 10 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2022 तक डोगरा रेजीमेंट सेंटर अयोध्या में होगी तथा सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 26 फरवरी 2023 को होगी।

मजिस्ट्रेट हुए तैनात

इसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को ट्रांसपोर्ट/बस की व्यवस्था, नगर निगम को लाइटिंग एवं पीने के पानी, शौचालय व सफाई आदि की व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा, मेटल डिडेक्टर अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा समुचित व्यवस्था तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती,अपर पुलिस अधीक्षक नगर की ओर से पुलिस बल की जा रही है

लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरीकेटिंग व्यवस्था,सिंचाई विभाग द्वारा घाटों पर लाईटिंग व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा व एम्बुलेंस, चिकित्सा शिविर की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा प्रचार प्रसार, विकास प्राधिकरण द्वारा रोड आदि को ठीक कराया जा रहा है।

रैली को सफल बनाने के निर्देश दिये गए

जिलाधिकारी नीतिश कुमार ने कहा है कि पूर्व भर्ती रैलियों की भांति इस अग्निवीर भर्ती रैली को सफल बनाने हेतु संबंधित विभाग बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें अग्निवीरों की भर्ती रैली स्थल गुप्तार घाट पर होगा, जिसका प्रवेश व निकास मार्ग जमथरा मार्ग से होगा। इस रैली को सफल बनाने के निर्देश दिये गये है।


 p5b91l
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *