सपा प्रवक्ता अनुदाग भदौरिया की अरेस्टिंग के लिए दबिशें

सपा प्रवक्ता अनुदाग भदौरिया की अरेस्टिंग के लिए दबिशें

सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सपा प्रवक्ता के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। मगर वो घर से भागे हुए हैं।

4 टीमें बनाई, क्राइम बांच और सर्विलांस टीम भी लगाई

DCP मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक आरोपी की अरेस्टिंग के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रविवार देर रात तक पुलिस की छापेमारी जारी रही है। अरेस्टिंग के लिए सर्विलांस टीम और क्राइम बांच भी लगाई।

न्यूज चैनल की डिबेट में कहीं अभद्र बातें

अब आपको पूरा मामला भी बताते हैं। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बीते शुक्रवार दोपहर एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। आरोप है कि सीएम योगी के अलावा अनुराग ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के बारे में भी अभद्र बातें कही थीं।

भाजपा प्रवक्ता के आरोप, भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए टिप्पणी की

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज कोतवाली में अनुराग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद शनिवार को अनुराग के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा,गोरक्ष पीठ करोड़ों हिंदुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व ठेस पहुंचाने के लिए सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की है।

इंदिरानगर वाले आवास पर पुलिस पहुंची, मगर वो नहीं मिलें

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मध्य ने पुलिस टीमें गठित की। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच के अलावा कई टीमें अनुराग की तलाश में दबिश दे रही हैं। रविवार देर रात तक आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। उनके इंदिरानगर स्थित आवास पर भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सपा प्रवक्ता घर पर नहीं मिले। माना जा रहा है कि पुलिस अनुराग भदौरिया के करीब है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।


 n04tch
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *