NIA: उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को उड़ाने के मामले पर शुरू की जांच पड़ताल

NIA: उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को उड़ाने के मामले पर शुरू की जांच पड़ताल

राजस्थान और गुजरात के उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे की ब्रॉडगेज ट्रैक को 13 नवंबर को असामाजिक तत्वों ने विस्फोटक सामग्री से उड़ाने की कोशिश की गई है। इस मामले पर अब एनआईए ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि रेलवे ट्रैक पर लगाया गया विस्फोट आतंकी कार्रवाई का हिस्सा था। इस बात की जानकारी राजस्थान पुलिस की एफआईआर में मिली है। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे की ब्रॉडगेज ट्रैक को उड़ाने की साजिश की जांच के लिए एटीएस, एनआईए और रेल पुलिस मिलकर जांच करने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि आतंकी साजिश को अंजाम देने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुल बनाने का काम भी जोर शोर से किया जा रहा है। बता दें कि देर रात तीन बजे यहां रेलवे ट्रैक को रिपेयर किया गया। इसके बाद मार्ग को शुरू कर दिया गया।

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि ये हमला इतना तेज था कि इस हमले के बाद पटरी टूट गई है। अगर इस टूटी पटरी से ट्रेन गुजरती तो यहां बड़ा हादसा होने की संभावना थी। जानकारी के मुताबिक विस्फोटक की आवाज इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर के दायरे में यह सुनाई दे रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले के लिए माइनिंग ब्लास्ट में उपयोग होने वाली सामग्री प्रयोग हुई थी। जांच एजेंसियों को मौके पर से देसी विस्फोटक सामग्री मिली है। शुरूआत में जांच एजेंसियां हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि राजस्थान और गुजरात को जोड़ने वाला ये रेलवे ट्रैक काफी अहम है। इस ट्रैक के जरिए ही दोनों राज्यों के बीच रोजगार और सुविधाओं का आदान प्रदान होता रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि इस ट्रैक को टारगेट करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसकी जांच पड़ताल विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही है।

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

विस्फोटक की आवाज इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर के दायरे में यह सुनाई दे रही थी। बड़ी बात यह है कि इस ट्रैक की मांग पिछले 14 सालों से हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिन पहले ही इस ट्रैक का उद्घाटन किया था। इस ट्रैक पर अब नियमित रूप से ट्रेन चल रही थी। लेकिन असामाजिक तत्वों को यह खटकने लगा था।


 c45n9p
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *